Jharkhand Board Class 10 Social Science

Social Science Test -1 for Class 10

1. फ्रांस की क्रांति कब हुई ?
(A) 14 जुलाई 1789
(B) 4 जुलाई 1776
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 26 जनवरी 1950

View Answer
Correct Answer: Option (A)

Explanation: फ्रांस की क्रांति का अग्रदूत नेपोलियन को कहा जाता है

2. फ्रांस की क्रांति का अग्रदूत किसे कहा जाता है ?

Who is called the forerunner of the French Revolution?
(A) नेपोलियन (Napoleon)
(B) रूसो (Roussea)
(C) दिदरो (Didero)
(D) लेनिन (Lenintun)

View Answer
Correct Answer: Option (A)

Explanation: फ्रांस की क्रांति का अग्रदूत नेपोलियन को कहा जाता है

3. विस्मार्क जर्मनी का चांसलर कव वना ?
(A) 1848 ई०
(B) 1856 ई०
(C) 1860 ई०
(D) 1871 ई०

View Answer
Correct Answer: Option (A)

Explanation: फ्रांस की क्रांति का अग्रदूत नेपोलियन को कहा जाता है

4. यह कथन किनका है कि “पहले तुम मनुष्य हो, उसके बाद किसी देश के नागरिक या अन्य कुछ”।
(A) मेत्सिनी
(B) वॉल्टेयर
(C) रूसो
(D) दिदरो

View Answer
Correct Answer: Option (A)

Explanation

5.” विश्व कोष “ नामक ग्रन्थ की रचना किसने की ?
(A) रूसो
(B) दिदरो
(C) वॉल्टेयर
(D) नेकर

View Answer Correct Answer: Option (A)
6. डिस्कवरी ऑफ इंडिया नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) महात्मा गाँधी
(B) पं० जवाहर लाल नेहरू
(C) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
7. यह किसका कथन है “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा”
(A) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(B) महात्मा गाँधी
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) बाल गंगाधर तिलक
8. बंगाल का विभाजन कब हुआ ?
(A) 1901 ई०
(B) 1903. ई
(C) 1905 ई०.
(D) 1907 ई०
9 संथाल विद्रोह के नेता कौन थे ?
(A) बिरसा मुंडा
(B) जतरा उराँव
(C) तिलका मांझी
(D) सिद्धू और कान्हू
10.खिलाफत आंदोलन प्रमुख नेता कौन थे ?
(A) अब्दुल गफार खान
(B) मौलाना मुहम्मद अली और मौलाना शौकत अली
(C) राम प्रसाद बिस्मिल
(D) मो० शमीम इकबाल और सरफराज इकबाल
11. हमारे पर्यावरण में उपलब्ध प्रत्येक वस्तु जो हमारी आवश्यकताओं को पूरा करने में प्रयुक्त की जा सकती है और जिसको बनाने के लिए प्रोद्योगिकी उपलब्ध है, जो आर्थिक रूप से संभाव्य और सांस्कृतिक रुप से मान्य है, उसे क्या कहते हैं?
(A) विकास
(B) संसाधन
(C) पर्यावरण
(D) नियोजन
12. भूमि निम्नीकरण में निम्नलिखित में से किनकी भूमिका नहीं है?
(A) वनों को काटना
(B) अति पशुचारण
(C) खनन
(D) मधुमक्खी पालन
13. भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग मैदानों के रूप में पाया जाता है ?
(A) 27 प्रतिशत
(B) 30 प्रतिशत
(C) 43 प्रतिशत
(D) 87 प्रतिशत
14. लौह अयस्क किस प्रकार का संसाधन है ?
(A) नवीकरणीय योग्य
(B) प्रवाह
(C) जैव
(D) अनवीकरणीय योग्य
15. गुलाबी सिर वाली वतख किन जातियों में शामील है ?
(A) दुर्लभ जातियाँ
(B) संकटग्रस्त जातियाँ
(C) सामान्य जातियाँ
(D) लुप्त जातियाँ
16. भारत में जैव विविधता को कम करने वाले कारक कौन हैं?
(A) वन्य जीव के आवास का विनाश
(B) वन्य जीव को मारना या शिकार करना
(C) पर्यावरणीय प्रदूषण एवं दावानल
(D) उपरोक्त सभी
17. चिपको आंदोलन किससे संबंधित है ?
(A) मृदा अपरदन रोकने से
(B) वनों की कटाई रोकने से
(C) बहुउद्देशीय परियोजनाओं से
(D) कृषि उत्पादन बढ़ाने से
18. जल की कमी के क्या कारण है?
(A) अतिशोषण
(B) अत्याधिक प्रयोग
(C) समाज के विभिन्न वर्गों में जल का असमान वितरण
(D) उपरोक्त सभी
19. टांका क्या होता है ?
(A) पीने के पानी को संग्रहित करने का भूमिगत टैंक
(B) एक प्रकार का नहर
(C) बंगाल में मछली पालन का तालाब
(D) इनमें से कोई नहीं
20. सन् 2025 तक कितने लोगों के जल की कमी झेलने की भविष्यवाणी की गई है ?
(A) 20 करोड
(B) 20 लाख
(C) 50 करोड़
(D) 5 करोड
21. हम किसी देश की प्रतिव्यक्ति आय की गणना कैसे कर सकते है?
(A) किसी व्यक्ति की कुल आय से
(B) किसी देश की कुल आय को कुल जनसंख्या से भाग देकर
(C) सभी वस्तुओं और सेवाओं के
(D) देश के कुल निर्यात से
22. वे देश की जिनकी 2017 में प्रतिव्यक्ति आय 12, 056 डॉलर प्रतिवर्ष या उससे अधिक होती है तो वह देश निम्न में से किस श्रेणी के अतंर्गत होगा ?
(A) अविकसित
(B) अर्धविकसित
(C) विकसित
(D) विकासशील
23. सतत विकास का उददेश्य है।
(A) विकास केवल अपने लिए।
(B) विकास केवल दूसरों के लिए।
(C) विकास वर्तमान के लिए एवं आने वाली पीढ़ी दोनो के लिए
(D) विकास केवल आने वाली पीढ़ी के लिए |
24. निम्नलिखित में से किस राज्य की साक्षरता दर सबसे अधिक है?
(A) पंजाब
(C) केरल
(B) बिहार
(D) उड़ीसा
25. यदि एक देश की प्रतिव्यक्ति आय रु० 500 है तथा जनसंख्या 5000 है तो उस देश की कुल आय निम्न में से कौन होगी?
(A) 2500000
(B) 50000
(C) 250000
(D) 25000
26. निम्न में से कौन से क्रियाकलाप द्वितीयक क्षेत्र के अंतर्गत आते है ?
(A) इस क्षेत्रक में वस्तुओं के स्थान पर सेवाओं का उत्पादन होता है।
(B) प्राकृतिक उत्पादों को विनिर्माण के द्वारा बदला जाता है।
(C) वस्तुओं को प्राकृतिक संसाधन के दोहन द्वारा उत्पादित किया जाता है।
(D) इसके अंतर्गत कृषि, वन तथा डेयरी आते हैं।
27. प्रच्छन्न बेरोजगारी का मतलब ऐसी स्थिति से हैं जहाँ लोग।
(A) बेरोजगार है
(B) नियोजित हैं लेकिन कम वेतन अर्जित करते हैं ।
(C) नियोजित हैं लेकिन उत्पादकता शून्य है।
(D) वर्ष के कुछ महीनों में बेरोजगार है।
28. 14 तथा 15 वर्ष की आयु के स्कूल जानेवाले कुल बच्चों का इस आयु वर्ग के कुल बच्चों साथ प्रतिशत क्या कहलाता है ?
(A) निवल उपस्थिति अनुपात
(B) निवल अनुपस्थिति अनुपात
(C) साक्षरता दर
(D) सकल उपस्थिति अनुपात
29. संगठित क्षेत्र का सही अर्थ चुनें
(A) यह उन उद्यमों को शामिल करता है जहां रोजगार की शर्तें नियमित है।
(B) यह सरकार के नियंत्रण से बाहर है।
(C) यह कम वेतन प्रदान करता है।
(D) इस क्षेत्र में नौकरियाँ नियमित नहीं है।
30. कौन से क्षेत्रक को सेवा क्षेत्रक भी कहा जाता है ?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयकं
(D) चतुर्थ
31. सत्ता की साझेदारी के क्षैतिज वितरण के अंतर्गत कौन-सामिल हैं ?
(A) केंद्र सरकार, राज्य सरकार,स्थानीय सरकार
(B) हितसमूह, दबाव समूह, राजनीतिक दल
(C) विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका
(D) सामाजिक समूह, भाषायी समूह, धार्मिक समूह
32. यूरोपीय संघ का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?
(A) ब्रूसेल्स
(B) लंदन
(C) पेरिस
(D) रोम
33. सामुदायिक सरकार किस देश से संबंधित हैं ?
(A) श्रीलंका
(B) भारत
(C) बेल्जियम
(D) जर्मनी
34. बेल्जियम में डच भाषा बोलने वालों की आबादी कितनी प्रतिशत हैं ?
(A) 40
(B) 20
(C) 39
(D) 59
35. सत्ता की साझेदारी के उध्वार्धर वितरण से निम्न में से कौन संबंधित है।
(A) विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका
(B) केंद्र सरकार, राज्य सरकार, स्थानीय सरकार
(C) सामाजिक समूह, भाषायी समूह, धार्मिक समूह
(D) दबाव समूह, राजनीतिक दल, सामाजिक आंदोलन
36. इनमें से कौन संघ सूची का विषय हैं?
(A) पुलिस, व्यापार, कृषि
(B) प्रतिक्षा, विदेशी मामले, बैंकिंग
(C) वाणिज्य, सिंचाई, स्थानीय निकाय
(D) शिक्षा, वन,विवाह
37. हमारे देश में राजभाषा हिन्दी को वोलने वालों का प्रतिशत कितना है।
(A) 10
(B) 20
(C) 30
(D) 40
38. भारत की अनुसूचित भाषाओं में झारखण्ड की कौन-सी भाषा शारि हैं?
(A) मैथिली
(B) बोडो
(C) डोगरी
(D) संथाली
39. पंचायतों में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण का प्रावध किया गया है?
(A) 20
(B) 30
(C) 40
(D) 50
40. भारत में वास्त विकेन्द्रीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया?
(A) 1992
(B) 1993
(C) 1994
(D) 1995

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *